क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मरने के बाद आपके गूगल अकाउंट का क्या होगा? क्या कोई उसे एक्सेस कर सकता है? कई ऐसी जानकारियां भी होती हैं जिसे लोग नहीं चाहते कि वह उनकी मौत के बाद भी लोगों के सामने आए। कई लोग चाहते हैं कि ऐसी जानकारी गलत हाथों में न जाए। ऐसे में यदि e-Mail में कुछ जानकारी हो तो उसकी गोपनीयता मायने रखती है।
गूगल डिलीट कर देता है इनएक्टिव अकाउंट
वैसे को गूगल लंबे समय तक इनएक्टिव रहने वाले Google Accounts को अपने आप डिलीट कर देता है, लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी लंबी है। गूगल की नई पॉलिसी के मुताबिक, अधिकतम 2 साल तक इनएक्टिव रहने वाले गूगल अकाउंट को गूगल अपने आप डिलीट कर देता है। इसमें अकाउंट होल्डर का नाम, पता, सेव्ड कार्ड, ई-मेल, फोटो, डॉक्यूमेंट्स, गूगल ड्राइव जैसी सभी जानकारियां डिलीट कर दी जाती हैं।